नई दिल्ली, 09 अगस्त 2019. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव डी राजा को शुक्रवार श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था।
सुबह सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि कॉमरेड डी राजा और वह कॉम यूसुफ तारिगामी और जम्मू-कश्मीर में अपने अन्य साथियों से मिलने श्रीनगर के लिए सुबह 9.55 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जा रहे हैं। इससे पहले कल कॉमरेड डी राजा ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि वह राज्य में अपने साथियों से मिलने श्रीनगर पहुंचेंगे।
यह खबर गोदी मीडिया के प्रोपेगंडा को बेनकाब करने वाली है।
विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।
Com D Raja and I are on our way to Srinagar on the 9.55 am Indigo flight to meet Com Yousuf Tarigami and our other comrades in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/axRKZkLbV6
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) August 9, 2019
.@SitaramYechury has being detained at Srinagar Airport and not allowed to move anywhere. This despite the fact that he had informed the administration about his visit to meet CPIM MLA MY Tarigami who is not well & other party workers.
We strongly protest this illegal detention.— CPI (M) (@cpimspeak) August 9, 2019