Hastakshep.com-देश-Maharashtra-maharashtra-saamana editorial 03 september 2018 arrest of five leftist thinkers-saamana-editorial-03-september-2018-arrest-of-five-leftist-thinkers-saamana editorial 03 september 2018-saamana-editorial-03-september-2018-saamana editorial-saamana-editorial-दैनिक सामना pune-dainik-saamnaa-pune-पाँच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी-paanc-vaampnthii-vicaarkon-kii-girphtaarii-भाजपा-bhaajpaa-मराठी पेपर-mraatthii-pepr-शिवसेना फोटो-shivsenaa-photto-शिवसेना-shivsenaa-सामना अग्रलेख-saamnaa-agrlekh-सामना संपादकीय-saamnaa-snpaadkiiy-सामना हिंदी-saamnaa-hindii

पांच वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर शिवसेना ने सवाल उठाया, कहा मोदी, इंदिरा और राजीव जैसे साहसी नहीं

नई दिल्ली, 3 सितंबर। मोदी सरकार की साझेदार शिवसेना ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह पांच वाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी निडर और साहसी नेता थे..यह उनका साहस था, जिसके चलते उन्होंने जान गंवाई लेकिन मोदी इस तरह का साहस कभी नहीं दिखाएंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने दावा किया था कि इन कार्यकताओं ने केंद्र व राज्य सरकारों को उखाड़ फेंकने और पूर्व राजीव गांधी की हत्या की शैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रची थी।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' और 'दोपहर का सामना' के संपादकीय में कहा कि,

"गिरफ्तारी के पीछे पुलिस का तर्क हास्यास्पद है..इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पूर्ववर्ती सरकार को जनता द्वारा वोटों से सत्ता से बेदखल किया था न कि वामपंथियों द्वारा।"

इसने कहा, "अभी तक.. कम से कम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के माध्यम से सरकार को बदलना अभी भी संभव है।

शिवसेना ने कहा कि पुणे पुलिस को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और सरकार को भी उन्हें इस तरह की मूर्खतापूर्ण बयान देने से रोकना चाहिए।

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजीव गांधी की शैली में निशाना बनाए जाने के पुलिस के बयान पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी निडर और साहसी नेता थे..यह उनका साहस था, जिसके चलते उन्होंने जान गंवाई लेकिन मोदी इस तरह का साहस कभी नहीं दिखाएंगे।

सेना ने कहा कि मोदी को पहले से ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्राप्त है और यहां तक कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता और उनकी सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता।

पुलिस के तर्क को खारिज करते हुए महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि अगर मुट्ठीभर वामपंथियों

में इतनी राजनीतिक ताकत होती तो वे पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर आदि में अपनी कम्युनिस्ट सरकार नहीं गंवाते।

ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Topics - saamana editorial 03 september 2018 arrest of five leftist thinkers, saamana editorial 03 september 2018, saamana editorial, सामना संपादकीय, सामना अग्रलेख, दैनिक सामना pune, maharashtra, सामना हिंदी,  पाँच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी, शिवसेना, शिवसेना फोटो, भाजपा, मराठी पेपर,

Loading...