Hastakshep.com-राज्यों से-इटावा-ittaavaa-राजस्थान-raajsthaan

Rajasthan poachers attacked police team in Etawah

इटावा में राजस्थान के शिकारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक सिपाही की मौत, एसओ गंभीर रूप से घायल, एक शिकारी पकड़ा गया

इटावा, 02 सितंबर 2011 (दिनेश शाक्य). इटावा के भरेह इलाके मे छिबरोली गांव के पास राजस्थान से आये शिकारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है, जिसमें भरेह थाने के सिपाही उदय सिंह की गोली लगने से मौत हो गई और थाना प्रभारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

पुलिस टीम पर हमले की यह वारदात शाम करीब 5 बजे की मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि एसओ दिनेश अपनी सरकारी गाड़ी से चकरनगर से भरेह के लिये जा रहे थे बीच रास्ते में छिबराली गांव के पास एक बंदूकधारी देखने के बाद पुलिस टीम से इस को टोका तो यह भागने लगा और पुलिस टीम पर इसने और इसके साथियों ने पुलिस टीम से बचने के लिये फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सिपाही उदय सिंह और एसओ दिनेश चंद्र को गोलियां लग गईं, जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाला सिपाही रमाबाई नगर के थाना नसीराबाद के कारेरामपुर का रहने वाला है।

चकरनगर कस्बे से भरेह मार्ग पर छिबरौली-कायंछी के मध्य सड़क के किनारे बंदूकधारी को देखकर उसे टोका। पूछताछ के दौरान ही उसके पांच-छह अन्य साथी आ गये, इन सभी पर बंदूकें (एसबीएमएल) थीं, सभी ने पुलिस की ओर फायर किये, इससे पुलिस सिपाही 35 वर्षीय उदय प्रताप की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एसओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव जांघ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। इनके हमराह सिपाहियों ने टोके गये व्यक्ति को छोड़ा नहीं और

जवाबी फायर किये जाने से उसके साथी शिकारी भाग गये।

घायल एसओ दिनेश चंद्र को इटावा के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त  चिकित्सालय में देर रात उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पकड़े गये शिकारी ने अपना नाम मोहर सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी शेरनपुर सवाई माधौपुर राजस्थान बताया है। जिसके कई साथी अभी भी चंबल के बीहडों मे हैं। पुलिस उनको पकड़ने के लिये गश्ती अभियान तेजी से चलाये हुये है। कई थानों की पुलिस इस आपरेशन के लिये बीहड़ में उतार दी गई है।

घटना से अमले में हड़कंप हो गया। एसएसपी डॉ. अशोक कुमार राघव, सीओ चकरनगर जीराज अमले सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं। घायल एसओ को जिला अस्पताल लाया गया वहां प्राथमिक उपचार देकर मिनी पीजीआई सैफई रिफर किया गया।

एसएसपी डॉ. अशोक कुमार राघव ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले कि वजह शिकारियों को पुलिस टीम को टोका जाना है, टोके जाने को लेकर शिकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई और एस ओ घायल हो गए हैं।

Loading...