Hastakshep.com-Uncategorized-

एफडीआई देश को बेचने का प्रयास- दारापुरी

लखनऊ 10 नवम्बर। मोदी सरकार द्वारा 15 महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्रों में 100% एफडीआई की अनुमति देने की घोषणा देश को बेचने का प्रयास है।

यह बात आज एस. आर. दारापुरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने प्रेस को भेजे गए ज्ञापन में कही है.

उन्होंने आगे कहा है कि बिहार चुनाव की हार से सबक न सीखकर भाजपा देश को बेचने में लग गयी है। आज मोदी जी ने इग्लैड़ जाने से पहले कृषि , बैंक, रक्षा, खुदरा व्यापार, दवा, खनन, मीडिया में एफडीआइ करने की अनुमति देने का फैसला किया है। आइपीएफ देश को बेचने के इस कदम का विरोध करता है।