नई दिल्ली, 15 मार्च 2020. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि चीन के बाहर कोरोनावायरस संक्रमण से कम से कम 9700 नये मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या (Number of corona virus cases) बढ़कर 61000 हो गई है।
डब्ल्यूएचओ की शनिवार को जारी स्थिति रिपोर्ट – 54 (Situation Report – 54) में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान चीन के बाहर 135 देशों में 9751 नये मामले सामने आये हैं। इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61518 हो गयी है। वैश्विक स्तर पर यह संख्या 142000 बतायी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार 13 नए देशों / क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के मामले सामने आए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने चीन में संक्रमण से 14 की मौत और संक्रमण के 18 नये मामले दर्ज किये हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कल कहा था कि यूरोप अब महामारी का केंद्र बन गया है, जिसमें चीन के अलावा बाकी दुनिया की तुलना में अधिक रिपोर्टेड मामले और मौतें हैं। कई देश अब WHO की रणनीतिक तैयारी और प्रतिक्रिया योजना के आठ स्तंभों पर कार्य कर रहे हैं।