Hastakshep.com-समाचार-news headlines in Hindi for school assembly-news-headlines-in-hindi-for-school-assembly-आज की बड़ी खबरें-aaj-kii-bddii-khbren-ओमिक्रॉन-omikronn-दक्षिण अफ्रीका-dkssinn-aphriikaa-ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी-breking-nyuuj-hindii-सत्यपाल मलिक-stypaal-mlik

22 अप्रैल 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

कोविड एक्सबीबी.1.16 शिशुओं में कंजंक्टिवाइटिस का बढ़ा रहा जोखिम : भारतीय शोध

भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के बीच ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 के सबवैरिएंट के प्रभाव से एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में नेत्रश्लेष्मला शोथ (कंजंक्टिवाइटिस) के जोखिम में वृद्धि हुई है।

अमेरिका में फैल रहा न्यू ओमिक्रॉन सबवैरिएंट 

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक नया ओमिक्रॉन सबवैरिएंट फैल रहा है, और देश भर में रिपोर्ट किए गए नए साप्ताहिक कोविड-19 मामलों में इसका हिस्सा लगभग 10 प्रतिशत है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया : दिल्ली पुलिस 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में लेने वाली खबरों पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उनको हिरासत में नहीं लिया है।

बीमा मामले में सत्यपाल मलिक को सीबीआई नोटिस के बाद उनके समर्थन में उतरा जदयू

रिलायंस बीमा घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को नोटिस दिए जाने के बाद जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को उनके समर्थन किया।

इसरो ने सिंगापुर की दो सैटेलाइट को किया लॉन्च 

भारत के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी55 (पीएसएलवी-सी55) के साथ शनिवार को सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किया गया।

डब्ल्यूएचओ ने बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक्सबीबी.1.16 को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में डाला' 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन सबवैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के मामले कई देशों में लगातार बढ़ने के मद्देनजर इसे कोविड-19 वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (वीओआई) श्रेणी में अपग्रेड कर

दिया है।

एक पक्षीय तलाक के बाद समय पर अपील न करने पर कोई भी पक्ष कर सकता है पुनर्विवाह : हाईकोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि तलाक विवाहित जोड़ों को अलग करता है, वे पति और पत्नी के रूप में अपनी पहचान खो देते हैं और अगर तलाक एक पक्षीय है, तो दी गई समयावधि के भीतर अपील न करने पर कोई भी पक्ष कानूनन पुनर्विवाह कर सकता है।

दिल्ली के आईटीओ के पास विकास भवन में लगी आग 

शनिवार को दिल्ली में आयकर कार्यालय (आईटीओ) के पास विकास भवन में आग लग गई। 

दक्षिण अफ्रीका में बंदूकधारियों द्वारा परिवार के 10 लोगों की हत्या के बाद मारा गया एक संदिग्ध, दो गिरफ्तार 

दक्षिण अफ्रीका के तटीय क्वाजुलु-नटाल प्रांत में एक परिवार के 10 लोगों की सामूहिक गोलीबारी में हत्या के मामले में एक संदिग्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत

शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप

शनिवार को इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्व सुलावेसी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। राहत की बात यह रही कि सुनामी नहीं आई। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी बीएमकेजी ने यह जानकारी दी।

अमेरिका में फ्लू से 19 हजार से ज्यादा मौतें 

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में इस सीजन में अब तक 2.6 करोड़ लोग फ्लू से बीमार हुए। इनमें से 2 लाख 90 हजार लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 19 हजार मौतें हुईं।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें

 

Loading...