नई दिल्ली, 6 अप्रैल 2020. कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मददेनजर देशव्यापी लॉकडॉउन (Countrywide lockdown in view of prevention of corona virus infection) की घोषणा के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (Air quality in the capital delhi) में सुधार आने से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर हो गया था लेकिन बीती रात हुई आतिशबाजी के कारण फिर हवा की गुणवत्ता कमतर हो गई है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) यानी सफर के अध्ययन के अनुसारए राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता-बढ़िया-की श्रेणी से फिसलकर -संतोषप्रद-की श्रेणी में आ गई है।
लेकिन बीती रात दिल्ली-एनसीआर में हुई आतिशबाजी के बाद वायु की गुणवत्ता में कमी आ गई।
बता दें कि कोरोनावायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से रविवार की रात नौ बजे घरों के बत्तियां बुझाकर दीये जलाने की अपील की थी जोकि कोरोना जैसी महामारी को मात देने का जज्बा पैदा करने की दिशा में एक कोशिश थी और पूरे देश में लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर बीती रात नौ बजे दीये जलाकर एकजुटता दिखाई और इसे कई लोगों ने दिवाली के उत्सव का रूप दे दिया और आतिशबाजी भी की।