नई दिल्ली, 05 अप्रैल 2020. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि 9 बजे नौ मिनट दीया जलाने के आह्वान को (#9baje9minute) को उनके दुलारे मीडिया ने ही नहीं माना।
ब्लैक आउट के दौरान सभी टीवी चैनल्स के कैमरे चालू रहे और प्रसारण भी जारी रहा। जाहिर सी बात है, जब टीवी चैनल्स का प्रसारण जारी ता तो बत्तियां जली हुई थीं।