Hastakshep.com-समाचार-Aditya Thackeray's meeting with Arvind Kejriwal,शिवसेना (यूबीटी) एमवीए और इंडिया गठबंधन,आदित्य ठाकरे अरविंद केजरीवाल मुलाकात,महाराष्ट्र में शिंदे को 'पंचर टाइगर' कहना,'इंडिया' गठबंधन की स्थिति 2025

प्रियंका चतुर्वेदी ने 'इंडिया' और एमवीए गठबंधन पर अपना कमिटमेंट जताया

  • आदित्य ठाकरे की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात: शिवसेना (यूबीटी) का सकारात्मक दौरा
  • महाराष्ट्र में शिंदे पर प्रियंका चतुर्वेदी का तीखा हमला: 'पंचर टाइगर' करार दिया
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद 'इंडिया' गठबंधन की स्थिति: प्रियंका चतुर्वेदी की राय

शिवसेना (यूबीटी) का 'इंडिया' गठबंधन और एमवीए के साथ दृढ़ समर्थन

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और 'इंडिया' गठबंधन के साथ शिवसेना (यूबीटी) के समर्थन की पुष्टि की है। प्रियंका चतुर्वेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद 'इंडिया' गठबंधन में आई दरारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला किया।

नई दिल्ली, 13 फरवरी 2025। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में बिखराव की खबरों के बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे आज आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिले। इससे पहले आदित्य ठाकरे कल रात कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिले। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और 'इंडिया' ब्लॉक के साथ है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "महाराष्ट्र में जब से नए मुख्यमंत्री बने हैं, और जब से उनका (शिंदे का) पॉवर उनसे छीन लिया गया है, तब से वह सुबह उठकर रोज नई अफवाह फैलाते हैं।"

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "हमारे सभी सांसद साथ में थे, सभी की मुलाकात हुई है और अच्छा लंच हुआ है। पहले आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और आज अरविंद केजरीवाल से मिले हैं। ऐसे में यह एक सकारात्मक दौरा रहा है। हमारा कमिटमेंट 'इंडिया' अलायंस और महा

विकास अघाड़ी के साथ है।"

पंचर टाइगर हैं शिंदे ?

महाराष्ट्र में ऑपरेशन टाइगर के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, "वे लोग पंचर टाइगर हैं। उनको अमित शाह ने बनाकर रखा है। जिस दिन वह उन्हें पंचर करेंगे, तो उनको पता भी नहीं चलेगा कि वे कहां पहुंच जाएंगे। जिनको जानकारी नहीं है और सिर्फ अफवाह के आधार पर जी रहे हों, उनको मैं फिर से कहूंगी कि वे अपनी आंखें खोलें और देखें कि उनका इस्तेमाल हो चुका है। अब वे भाजपा के किसी काम के नहीं रह गए हैं। सिर्फ कुछ दिन की बात है, अब उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।"

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद 'इंडिया' गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य में अगले विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा ने इस बात को और हवा दे दी।

Loading...