नमस्कार! आपका स्वागत है। हम लाते हैं आपके लिए ताज़ा ख़बरें। चलिए जानते हैं आज की प्रमुख ख़बरें:
आज के प्रमुख समाचारों में, जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के 51वें चीफ जस्टिस का पदभार संभाला, मणिपुर में CRPF का बड़ा एक्शन, और कल्पना मुर्मू सोरेन का बीजेपी पर गंभीर आरोप। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के बैग चेक पर बवाल और गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संजय मांजरेकर की टिप्पणी भी चर्चा में रही।
11 नवंबर 2024 रात का बुलेटिन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज जस्टिस संजीव खन्ना को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। न्यायपालिका के इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर देशभर में चर्चाएं हैं।
झारखंड के चुनावी माहौल में हलचल मचाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "जगन्नाथपुर जाने से मुझे रोका जा रहा है, जो कि केंद्र सरकार और बीजेपी की साजिश का हिस्सा है।"
मणिपुर के जिरीबाम जिले में सीआरपीएफ और कथित कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 11 कथित उग्रवादी मारे गए। सीआरपीएफ की ओर से इसे एक बड़ी
महाराष्ट्र में दिए गए भाषण को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की यवतमाल एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई, जिससे ठाकरे भड़क उठे। उन्होंने इसे पक्षपाती कार्रवाई करार दिया और अधिकारियों से सीधा सवाल किया कि क्या अन्य नेताओं के बैग की भी जांच हुई है।
आरएलजेपी चीफ पशुपति पारस ने आगामी 19 और 20 नवंबर को एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें बिहार की राजनीति में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
असम में उपचुनाव से पहले हुई हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिससे स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने किसानों की कर्जमाफी को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है, हालांकि इसे लेकर विरोधाभास देखने को मिल रहा है क्योंकि किसानों की कर्जमाफी को रेवड़ी पॉलिटिक्स बताकर बीजेपी ने पहले इसकी आलोचना की थी।
आज बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ़्टी 50 में गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ी है।
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सवाल उठाए हैं। मांजरेकर ने बीसीसीआई से गंभीर को मीडिया से दूर रखने की अपील की है।
इन सभी खबरों पर हम नज़र बनाए रखेंगे। हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें और वीडियो को लाइक करें। धन्यवाद!
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें