नई दिल्ली, 29 जुलाई 2024: बाघों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक (Awareness about tiger conservation) करने के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day in Hindi)मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी 'मन की बात' के 112वें एपिसोड में कहा, "दुनिया भर में टाइगर डे मनाया जाएगा। भारत में तो बाघ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। हम सब बाघों से जुड़े किस्से–कहानियां सुनते हुए ही बड़े हुए हैं। जंगल के आसपास के गांव में तो हर किसी को पता होता है कि बाघ के साथ तालमेल बिठाकर कैसे रहना है। हमारे देश में ऐसे कई गांव हैं, जहां इंसान और बाघों के बीच कभी टकराव की स्थिति नहीं आती। लेकिन जहां ऐसी स्थिति आती है, वहां भी बाघों के संरक्षण के लिए अभूतपूर्व प्रयास हो रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि राजस्थान के रणथंभोर से शुरू हुआ "कुल्हाड़ी बंद पंचायत" अभियान काफी कारगर रहा है। स्थानीय लोगों ने शपथ ली है कि वे कुल्हाड़ी के साथ जंगल नहीं जाएंगे, कोई पेड़ नहीं काटेंगे। इससे बाघों के लिए वातावरण तैयार हो रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। रूस में एक टाइगर समिट में बाघ रेंज के देशों ने बाघ संरक्षण पर चर्चा की थी। उसी सम्मेलन में हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने का फैसला किया गया था।
बाघ न सिर्फ भारत का राष्ट्रीय
बाघों की घटती संख्या के कारणों की बात करें तो उनकी खाल, हड्डियों और अन्य अंगों की मांग की वजह से उनका अवैध शिकार किया जाता है। जंगल भी लगातार कम हो रहे हैं, यही वजह है कि बाघ पास की बस्तियों और इलाकों पर हमले करते हैं। अनुकूल वातावरण न होने के कारण इसका असर बाघों के जीवन पर पड़ रहा है।
प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआतकब हुई ?
भारत सरकार ने 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत (Launch of Project Tiger) की थी, जिसका उद्देश्य देश में बाघों की संख्या को बढ़ावा देना और उनके आवासों की सुरक्षा करना है। इस परियोजना के तहत कई टाइगर रिजर्व भी स्थापित किए गए हैं। साथ ही बाघ संरक्षण के लिए विशेष नीतियां भी बनाई गई हैं। भारत में अभी कुल 54 टाइगर रिजर्व हैं।
Today, we thank Smt. Indira Gandhi, who worked for the enactment of environmental protection laws in the country & launched the epitome of biodiversity conservation, 'Project Tiger' which pulled our national animal from the brink of extinction & doubled their population. pic.twitter.com/PlloKgFz5D
— Congress (@INCIndia) July 29, 2024
International Tiger Day: Know when it started and what is its purpose?