Justice Katju's Diwali Message: Unity and Industrial Progress Key to India's Future
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: भारत के पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश, जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने दिवाली पर भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के लिए एक विचारोत्तेजक संदेश (thought-provoking) साझा किया है, जिसमें उन्होंने भारत को एक औद्योगिक महाशक्ति में बदलने के महत्व को रेखांकित किया है। फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस संदेश में उन्होंने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को एकता का आह्वान करते हुए उन्हें "वास्तव में एक राष्ट्र, जो अस्थायी रूप से और कृत्रिम रूप से विभाजित है" कहा है।
जस्टिस काटजू का संदेश :
जस्टिस काटजू ने लिखा कि भारत का राष्ट्रीय उद्देश्य इसे आधुनिक औद्योगिक दिग्गज में परिवर्तित करना होना चाहिए। काटजू के अनुसार, ऐसा करने से ही गरीबी, बेरोजगारी, भूख, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
उनका मानना है कि इस बदलाव को लाने के लिए देश को एक लंबा, शक्तिशाली और क्रांतिकारी जन संघर्ष छेड़ना होगा। उन्होंने कहा, "हम कभी भी ऐसा संघर्ष नहीं कर सकते, जब तक कि हमारे लोग एकजुट नहीं हैं।"
एकता का आह्वान:
जस्टिस काटजू ने स्पष्ट किया कि देश की जनता में एकता तभी आ सकती है जब जातिवाद और सांप्रदायिकता को समाप्त किया जाए या काफी हद तक कमजोर किया जाए। "हम तब तक एकजुट नहीं हो सकते जब तक कि हम जातिवाद और सांप्रदायिकता को समाप्त नहीं कर देते या इन्हें कमजोर नहीं कर देते," काटजू ने कहा। उन्होंने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को एकजुट होकर दिवाली, ईद, क्रिसमस जैसे त्योहारों को एक साथ मनाने का सुझाव दिया और इसे एकता की दिशा में एक छोटा लेकिन सही कदम बताया।
जस्टिस काटजू ने
दिवाली पर दिए गए इस विचारपूर्ण संदेश ने उन सभी भारतीयों, पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों के बीच सह-अस्तित्व और एकता का संदेश दिया है, जिनके लिए यह पर्व एकजुट होकर आने वाले कल की ओर बढ़ने का प्रतीक है।
जस्टिस काटजू की फेसबुक पोस्ट का मजमून निम्न है
My Diwali message to all Indians
By Justice Katju
Indians ( which term includes Pakistanis and Bangladeshis, for we are really one nation, only temporarily and artificially divided ).
Today, 31st October, is Diwali, and here is my Diwali message for you :
1. Our national aim must be to transform India into a modern industrial giant, for only then can we abolish poverty, unemployment, hunger, lack of healthcare and good education for our masses
2. We can make that transformation only by launching a mighty protracted people's struggle culminating in a historical people's revolution
3. We can never launch such a struggle unless our people are united
4. We can never be united unless we abolish or at least considerably weaken casteism and communalismMy Diwali message to all Indians.