नई दिल्ली, 10 फरवरी 2025. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीरेन सिंह पर राज्य को बांटने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर जाने की सीधी अपील कर दी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इंफाल में राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इससे पहले एन. बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीरेन सिंह पर मणिपुर में बंटवारा करने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि,
“करीब दो साल तक बीजेपी के सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर में बंटवारा कराया. मणिपुर में हिंसा, जानमाल के नुकसान और भारत के विचार के विनाश के बावजूद पीएम मोदी ने उन्हें बने रहने की अनुमति दी।
सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि बढ़ते जन दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने फैसले पर मजबूर कर दिया है।
लेकिन सबसे जरूरी प्राथमिकता राज्य में शांति बहाल करना और मणिपुर के लोगों के घावों को भरने के लिए काम करना है।“
For nearly two years, BJP's CM Biren Singh instigated division in Manipur. PM Modi allowed him to continue despite the violence, loss of life, and the destruction of the idea
पीएम मोदी से अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए, और अंत में सामान्य स्थिति वापस लाने की अपनी योजना बतानी चाहिए। बता दें कि सीएम के इस्तीफे के पीछे बीजेपी का दबाव बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बीरेन सिंह ने दबाव में आकर इस्तीफा दिया है, क्योंकि सत्ताधारी दल के सात विधायक तो पहले से ही बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर वो दिल्ली तक पहुंच गए थे। हालात बिगड़ते देख बीजेपी हाईकमान ने बीरेन सिंह से इस्तीफा देने को कह दिया। जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सौंप दिया।
Web Title: Manipur Chief Minister Biren Singh resigns!