Hastakshep.com-समाचार-गाजा में नागरिकों के अधिकारों की रक्षा पर संयुक्त राष्ट्र का संदेश,इजराइल और गाजा संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा पर बयान

संयुक्त राष्ट्र और 15 अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने गाजा में हो रहे हमलों और हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने तुरंत हमले रोकने और मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की है। इस बयान में सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई है

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों क अपील: गाजा में नागरिकों पर हमला बंद हो

"अस्पतालों और चिकित्सा कर्मियों को नुकसान पहुँचाना अस्वीकार्य": संयुक्त राष्ट्र

इजराइल को मानवीय सहायता में सहयोग देना चाहिए : अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां

नई दिल्ली, 02 नवंबर 2024। कल जारी एक बयान में, संयुक्त राष्ट्र और 15 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने गाजा में हो रही हिंसा और हमलों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इजराइल से अपील की है कि वह नागरिकों और मानवीय सहायता में जुटे कर्मियों पर हो रहे हमले तुरंत रोक दे।

इस बयान में कहा गया कि गाजा के उत्तरी हिस्से में हालात बेहद खराब हैं, जहां पिछले महीने से लोग मूलभूत सुविधाओं और चिकित्सा सेवाओं के अभाव में घिरे हुए हैं।

 बयान के अनुसार, अस्पतालों पर हमले और चिकित्सा कर्मियों को हिरासत में लेने की घटनाएं भी सामने आई हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं और लोगों को जरूरी चिकित्सा देखभाल से वंचित किया जा रहा है।

बयान में स्कूलों और शरणार्थी शिविरों पर भी हमले होने का उल्लेख किया गया है, जिससे सैकड़ों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी इन एजेंसियों के इस संयुक्त बयान में कहा गया है कि मानवीय सहायता तक पहुंच में बाधाएं आ रही हैं और स्थानीय लोगों को

भोजन, पानी और दवाओं जैसी बुनियादी चीजों से वंचित होना पड़ रहा है।

संयुक्त राष्ट्र की इन एजेंसियों ने सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने का आग्रह किया है ताकि निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Web title : Statement by Principals of the Inter-Agency Standing Committee - Stop the assault on Palestinians in Gaza and on those trying to help them

Loading...