कोलकाता, 15 अप्रैल 2020. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कोरोना वायरस पर कल एक लेख (Chinese President Xi Jin Ping's article on corona virus) आधिकारिक तौर पर प्रकाशित होने वाला है।
इसके बारे में प्रसारित खबरों में कहा गया है कि राष्ट्रपति शी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए वैश्विक एकजुटता और सहयोग की माँग की है। उनके अनुसार, इस बीमारी से लड़ने के सिर्फ ये ही सबसे प्रभावी हथियार हैं।
वे अपने लेख में कहते हैं कि कोविद -19 सारी दुनिया में फैल रहा है। जीवन और संपदा के लिए भारी ख़तरा पैदा कर रहा है और विश्व व्यापी स्तर पर जन स्वास्थ्य सुरक्षित सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहा है। यह सबसे ज़रूरी है कि अन्तर्राष्ट्रीय समाज में एक विश्वास मज़बूत हो, वह इसके सामूहिक प्रत्युत्तर के लिए एकजुट होकर साथ मिल कर काम करे।
राष्ट्रपति शी ने कहा है कि वायरस के लिये किसी देश की सीमा का कोई मायने नहीं है। महामारी जातियों के बीच फ़र्क़ नहीं करती। कोविद -19 की तरह की भारी विपदाएँ आर्थिक वैश्वीकरण के युग में आख़िरी नहीं है। मानव जाति नाना प्रकार की पारंपरिक और ग़ैर-पारंपरिक सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से गुजरेगी।
इस लेख में कहा गया है कि सिर्फ़ एकजुटता और सहयोग से ही अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय इस महामारी से पार पा सकता है और मनुष्यों के साझा निवास की रक्षा कर सकता है।
अरुण माहेश्वरी