नई दिल्ली। "आप" का चंदा विवाद में आम आदमी पार्टी मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने मोदी सरकार को चुनौती दी है कि वे आप के खिलाफ कार्रवाई करें।
एनडीटीवी पर बरखा दत्त के साथ बातचीत में केजरी वाल ने कहा हमने सारा चंदा चेक से लिया है, और मनी लॉन्डरिंग चेक से नहीं होती है। उन्होंने कहा- एक्शन लो न, बीजेपी की सरकार है, सारी मशीनरी उनके पास है, हमने चेक से लिया है, मनी लॉन्ड्रिंग चेक से नहीं होती है।... हमने सारे डोनर्स की लिस्ट वेबसाइट पर डाली हुई है, हम तो कह रहे हैं हमारी जांच करो।