ईरान-इसराइल युद्ध थमा, लेकिन झूठ की लड़ाई अभी जारी है | अमेरिकी रिपोर्ट ने खोली पोल
ईरान और इसराइल के बीच भले ही युद्ध रुक गया हो, लेकिन असली लड़ाई अब सूचनाओं और झूठ के खेल की है। अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कोई ठोस नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रंप के दावे फेल साबित हुए हैं
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को असल में कोई नुकसान नहीं!
- पेंटागन की रिपोर्ट ने ट्रंप के दावों को किया खारिज
- इसराइल को 12 दिन की जंग में भारी नुकसान, 300 से ज्यादा स्कूल तबाह
- बौखलाए ट्रंप, अमेरिकी मीडिया पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
- युद्ध विराम के बाद सामने आ रही हैं जमीनी हकीकतें
ईरान और इसराइल के बीच भले ही युद्ध रुक गया हो, लेकिन असली लड़ाई अब सूचनाओं और झूठ के खेल की है। अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कोई ठोस नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रंप के दावे फेल साबित हुए हैं, और खुफिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि ईरान पहले ही अपने संवर्धित यूरेनियम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुका था। वहीं दूसरी ओर, इसराइल को युद्ध के 12 दिनों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार 300 से अधिक स्कूल पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। अब जब युद्धविराम हुआ है, तब धीरे-धीरे स्थिति साफ हो रही है।
यह रिपोर्ट बताती है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सच्चाई और प्रचार के बीच कितना बड़ा फासला है। देखिए पूरी जानकारी इस विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में।
ईरान और इसराइल के बीच युद्ध तो थम तो गया है, लेकिन लगातार ताजा जानकारियां आ रही हैं और हैरान करने वाली जानकारियां आ रही है कि किस तरीके से बड़े स्तर पर झूठ परोसा जाता है, झूठी बातें फैलाई जाती हैं। सबसे बड़ी जो खबर आ रही है, वो ये आ रही है कि ईरान पर जो अमेरिका ने पिछले शनिवार को वहां के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे, उनमें पेंटागन की जो रिपोर्ट है, यानी अमेरिकी रक्षा विभाग की जो रिपोर्ट है, उसमें ये कहा गया है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है वहां के परमाणु कार्यक्रम को। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान नहीं हुआ है, सिर्फ जो बमबारी की गई उससे वहां की कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है, मुख्य रूप से जो संवर्धित यूरेनियम है, जो परमाणु बम और परमाणु उपकरण बनाने के काम में आता है, उसको कोई नुकसान नहीं हुआ है और ईरान का परमाणु कार्यक्रम अब प्रभावित रहा है थोड़ा वो डिले जरूर हो सकता है लेकिन उसको कोई नुकसान नहीं होने वाला है।
और इधर यह भी खबरें आ रही है कि कितना नुकसान इस 12 दिन की लड़ाई में इसराइल को झेलना पड़ा क्योंकि 12 दिन तक उस तरह से खबरें नहीं आ रही बताया जा रहा है कि कम से कम 300 स्कूल वहां पर नष्ट हो गए हैं अब इस युद्ध विराम के बाद स्थितियां सामान्य होने लगी हैं और स्कूल भी खुल रहे हैं इसराइल में उन्हीं के बाद ये पता लग रहा है कि बड़े पैमाने पर इसराइल को नुकसान उठाना पड़ा है, जो लगातार ईरान के हमले हो रहे थे मिसाइल्स के हमले हो रहे थे लेकिन जो सबसे बड़ी खबर है आज की वो ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये दावा झूठा साबित हुआ है खोखला साबित हुआ है और उन्हीं के यहां की उन्हीं के देश के रक्षा मंत्रालय की रक्षा विभाग की एक खुफिया रिपोर्ट लीक हुई है उसी में ये बात कही गई है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यानी जो दावा ईरान कर रहा था कि वहां के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान नहीं हुआ है वो अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे भी जारी रखेगा और उसने पहले ही हमले की आशंका जब उसको थी तभी उसने वहां से अपने एनरड यूरेनियम का जो पूरा भंडार था उसको हटा लिया कहीं दूसरी जगह उसको शिफ्ट कर दिया, हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है इन रिपोर्ट्स को जिन अखबारों ने जिन मीडिया हाउसेस ने छापा है प्रसारित किया है उसको उस पर आरोप लगाए हैं कि यह फेक न्यूज़ फैला रहे हैं लेकिन इसको लेकर ट्रंप बुरी तरह से बौखला गए। देखिए उपरोक्त चर्चा