Hastakshep.com-देश-Achchhe Din-achchhe-din-Achhe din-achhe-din-Bhopal-bhopal-अच्छे दिन-acche-din-आत्मनिर्भर भारत-aatmnirbhr-bhaart-कैंसर ग्रस्त गैस पीड़ितों का इलाज-kainsr-grst-gais-piidditon-kaa-ilaaj-भोपाल में कैंसर ग्रस्त गैस पीड़ितों का इलाज-bhopaal-men-kainsr-grst-gais-piidditon-kaa-ilaaj-भोपाल समाचार-bhopaal-smaacaar

Achchhe Din in self-reliant India: Hospitals will not treat cancer victims in Bhopal

भोपाल समाचार : वरिष्ठ पत्रकार एल एस हरदेनिया की मांग, कैंसर ग्रस्त गैस पीड़ितों का इलाज हर हालत में जारी रहे

भोपाल, 24 जनवरी 2021. वरिष्ठ पत्रकार एल एस हरदेनिया ने बताया है कि ‘टाईम्स ऑफ इंडिया‘ में  यह समाचार छपा है कि भोपाल के कैंसर का इलाज करने वाले अस्पताल इस रोग से ग्रस्त गैस पीड़ितों का इलाज शीघ्र बंद करने वाले हैं। इन गैस पीड़ितों के इलाज का खर्च सरकार वहन करती है।

श्री हरदेनिया के मुताबिक समाचार में यह बताया गया है कि सरकार ने लंबे समय से इन अस्पतालों द्वारा किए गए व्यय का भुगतान नहीं किया है। बताया गया है कि अकेले जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को 28 करोड़ रूपये देना है।

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि उनकी राय है कि सरकार की आर्थिक स्थिति कितनी ही खस्ता क्यों न हो इन कैंसर पीड़ितों का इलाज एक क्षण के लिए भी रूकना नहीं चाहिए। गैस पीड़ितों की स्थिति वैसे भी अत्यधिक गंभीर है। इस पर यदि वे कैंसर पीड़ित हैं तो उनकी पीड़ा की सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।

श्री हरदेनिया के कहा,

“मैं अपनी ओर से और जिन संगठनों से मैं जुड़ा हुआ हूं, उनकी ओर से शासन से अपील करता हूं कि इन अस्पतालों को देय रकम का तुरंत भुगतान किया जाए ताकि कैंसर ग्रस्त गैस पीड़ितों का इलाज जारी रहे।“


clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

Loading...