Hastakshep.com-देश-afghanistan-afghanistan-शेर खान-sher-khaan

8 फुट 2 इंच के शेर खान को देखकर लखनऊ वासियों के छूटे पसीने, पुलिस ने भी किए हाथ खड़े

अफगानिस्तान के सबसे लंबे 8 फुट 2 इंच के शेर खान (Afghanistan's tallest 8 feet 2 inch Sher Khan in Lucknow) को देखकर राजधानी लखनऊ वासियों के छूटे पसीने

लख्नऊ, 05 नवंबर 2019। आज लखनऊवासियों के पसीने छूट गए और पुलिस भी  किंकर्तव्यविमूढ़ होकर रह गई। दरअसल अफगानिस्तान के सबसे लंबा 8 फुट 2 इंच के शेर खान आज लखनऊ में थे।

अफगानिस्तान के काबुल से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच देखने आया शेरखान।

शेरखान चारबाग के होटलों के चक्कर लगाकर थक गया। लंबाई देखकर होटल वालों ने शेरखान को होटल देने से इनकार कर दिया। शेरखान के पास पासपोर्ट से लेकर सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं।

थाना नाका क्षेत्र में शेर खान मौजूद।

अफगानिस्तान के शेर खान ने नाका थाने पर पुलिस से मदद मांगी है। वह 500 रुपये में कमरा चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े किये।

(तौसीफ कुरैशी)

Loading...