लख्नऊ, 05 नवंबर 2019। आज लखनऊवासियों के पसीने छूट गए और पुलिस भी किंकर्तव्यविमूढ़ होकर रह गई। दरअसल अफगानिस्तान के सबसे लंबा 8 फुट 2 इंच के शेर खान आज लखनऊ में थे।
शेरखान चारबाग के होटलों के चक्कर लगाकर थक गया। लंबाई देखकर होटल वालों ने शेरखान को होटल देने से इनकार कर दिया। शेरखान के पास पासपोर्ट से लेकर सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं।
अफगानिस्तान के शेर खान ने नाका थाने पर पुलिस से मदद मांगी है। वह 500 रुपये में कमरा चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े किये।
(तौसीफ कुरैशी)