Hastakshep.com-देश-Ramchandra Guha-ramchandra-guha-इतिहासकार रामचंद्र गुहा-itihaaskaar-raamcndr-guhaa-बीफ-biiph

रामचंद्र गुहा ने भाजपा शासित राज्य में बेफिक्र बीफ खाया, पर फोटो ट्वीट करने पर मिली धमकी के बाद ट्वीट हटाया

रॉ के पूर्व अधिकारी ने दी रामचंद्र गुहा को धमकी

आलोचना, धमकी के बाद रामचंद्र गुहा ने बीफ ट्वीट हटाया

After Criticism, Ramchandra Guha removed beef tweets after threat

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एजेंसी)| प्रमुख इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ट्विटर पर आलोचना के बाद उस चित्र को सोशल साइट से हटा लिया, जिसमें वह बीफ खाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने धमकियों और फोन काल्स के बाद इस चित्र को ट्वीट करने के लिए माफी मांगी।

गुहा ने शनिवार को लिखा था,

"पुराने गोवा में एक शानदार सुबह के बाद हमने पणजी में दोपहर का भोजन किया। चूंकि यह भाजपा शासित राज्य है, इसलिए वहां मैंने समारोह में बीफ खाने का निर्णय लिया।"

गुहा के इस ट्वीट पर एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने जवाब दिया,

"यदि कोई हिंदू बीफ खाता है और उसका प्रचार करता है तो वह इस धर्म पर कलंक है। रामचंद्र गुहा ऐसा ही कर रहे हैं। वह प्रचार की इस घटिया हरकत के जरिए पूरे हिंदुओं को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें माकूल जवाब दिया जाना चाहिए।"

गुहा ने इस ट्विटर उपयोगकर्ता की पहचान आर.के. यादव के रूप में की है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का पूर्व अधिकारी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट को इस मामले की जानकारी रविवार को दी।

उन्होंने यह भी कहा,

"मुझे एक व्यक्ति ने धमकी भरे फोन किए और अपना नाम दिल्ली निवासी संजय बताया। उसने मेरी पत्नी को और मुझे भी धमकी दी।"

हालांकि बाद

में जब कई और लोगों ने ट्वीट के जरिए उस चित्र की आलोचना की तो गुहा ने उस चित्र को ट्विटर से हटा दिया।

तरुण शुक्ला ने कहा,

"किसी की अपनी राजनीति संबद्धता, सोच हो सकती है, लेकिन एक पशु वध का जश्न मनाने की बात कहने का क्या मतलब। एक इतिहासकार की तरफ से इस तरह का ट्वीट दुखद है।"

गुहा ने उसके बाद जवाब दिया,

"मैं आपके विचार से सहमत हूं। यह चित्र अनावश्यक था। खाने की पसंद की स्वतंत्रता पर बहस इसके बगैर हो सकती थी।"

उन्होंने कहा,

 "मैंने गोवा में खाना खाते समय का अपना चित्र डिलीट कर दिया है, क्योंकि यह ठीक नहीं था। मैं हालांकि बीफ के मामले में भाजपा के पाखंड को दोबारा रेखांकित करना चाहता हूं, और मैं अपनी मान्यता को दोहराना चाहता हूं कि मनुष्य को खाने, पहनने और प्यार करने का हर हाल में अधिकार होना चाहिए।"


क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें