प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया विदेश यात्रा पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने तीखा हमला किया है,
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 'उत्साह और ऊर्जा' तो है, लेकिन मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर 'संवेदना' का अभाव है।
जयराम रमेश ने पीएम मोदी की कनाडा, साइप्रस और क्रोएशिया यात्रा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की पहचान 'बेनकाब' होने की आदत बन गई है, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।
कांग्रेस का बड़ा हमला: ईरान पर इज़रायली हमलों की तीखी आलोचना, मोदी सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल।
विदेश में मोदी, संकट में छात्र: 1500 से ज़्यादा भारतीय छात्र ईरान में फंसे, कांग्रेस बोली - "केवल सलाह नहीं, बचाव चाहिए।"
मणिपुर जल रहा, पीएम विदेश में: कांग्रेस ने उठाए 'संवेदना' की कमी के सवाल, बोले – "3E तो हैं, पर चौथी E कहाँ है?"