छोटे-छोटे आहार बदलाव, बड़ा असर

जानिए कौन से खाद्य दिल और नसों के लिए लाभकारी हैं
आंवला — विटामिन C का खज़ाना
एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C से भरपूर, कोलेस्ट्रॉल घटाने और धमनियों को स्वस्थ रखने में सहायक
फैटी फ़िश — ओमेगा‑3 से सूजन कम
सैल्मन, मैकेरल जैसे मछलियां ओमेगा‑3 देती हैं — जिनसे सूजन घटती है, ट्राइग्लिसराइड्स कम होता है।
अलसी — रेशे व स्वास्थ्यकरीन वसा
ALA और लिग्नन से भरपूर अलसी (flax seeds ) रक्तचाप घटाने और धमनियों में प्लाक कम करने में मदद करती है
हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ — दिल के मित्र
नाइट्रेट और विटामिन K से भरपूर, हरी सब्ज़ियाँ धमनी की लचक बढ़ाती हैं और रक्त जमाव घटाती हैं
सहजन (मोरिंगा) — पोषण का पावरहाउस
पोटेशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर सहजन (मोरिंगा) से परिसंचरण सुधरता और कोलेस्ट्रॉल घटता है
ओट्स — घुलनशील रेशे से LDL घटे
ओट्स में मौजूद बीटा‑ग्लूकन नामक रेशे LDL को घटाते हैं और कुल हृदय स्वास्थ्य बेहतर बनाते हैं
हल्दी — सूजन रोधी ताकत से भरपूर
हल्दी में मौजूद कुर्क्यूमिन में सूजन‑रोधी गुण होते हैं जो धमनियों की रक्षा में सहायक हैं
अखरोट — दिल के लिए फायदेमंद
हेल्दी फैट और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर अखरोट धमनी की लचक बढ़ाते हैं और बुरा कोलेस्ट्रॉल घटाते हैं