ट्रंप का बड़ा दावा – ‘ईरान का परमाणु ठिकाना तबाह’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारे एजेंटों ने फोर्डो साइट की तबाही की पुष्टि की है।" अमेरिकी हमले के बाद इज़राइली जासूसों के दावे पर मचा बवाल।
व्हाइट हाउस ने लीक रिपोर्ट को किया खारिज
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ। सिर्फ कुछ महीनों के लिए प्रभावित हुआ है
फेक न्यूज़ कहकर मीडिया पर बरसे ट्रंप
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा – "लीक रिपोर्ट एजेंडा-प्रेरित हैं और इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।"
पेंटागन का अलग सुर – ‘परमाणु ठिकाने को बड़ा नुकसान नहीं
पेंटागन की इंटरनल रिपोर्ट में कहा गया – “ईरान की परमाणु सुविधाएं पूरी तरह से सुरक्षित रहीं, सिर्फ सतही क्षति हुई।”
खुफ़िया ब्रीफिंग भी टली, कांग्रेस नाराज़
ट्रंप प्रशासन ने प्रस्तावित खुफ़िया ब्रीफिंग को स्थगित किया। डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया।
सवालों के घेरे में ट्रंप के दावे
एक ओर ट्रंप के दावे, दूसरी ओर सरकारी और रक्षा एजेंसियों की सच्चाई। अब उठ रहा है बड़ा सवाल – किस पर भरोसा करें?