Hastakshep.com-देश-Baba Saheb Ambedkar's insult-baba-saheb-ambedkars-insult-Instagram-instagram-Kannauj of Uttar Pradesh-kannauj-of-uttar-pradesh-Prime Minister Narendra Modi-prime-minister-narendra-modi-इंस्टाग्राम-insttaagraam

April 27, 2019, Five Big News By Five O'clock

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj of Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता दोनों पार्टियों के अवसरवाद को अच्छी तरह जानती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा ने कैसे बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान (Baba Saheb Ambedkar's insult) किया था, उसे बसपा ने भुला दिया है।

  • इंस्टाग्राम (Instagram) धोखाधड़ी में न्यूजीलैंड की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
  • Case against New Zealand's company in Instagram fraud

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म की प्रमाणिकता को सुरक्षित करते हुए न्यूजीलैंड की एक फर्जी कंपनी पर मामला दर्ज कराया है। कंपनी ने रुपयों के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर लाइक्स, व्यूज और फॉलोवर बढ़ाने का काम किया है।

  • पूर्वी दिल्ली में आग में 40 झुग्गियां खाक

पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में भीषण आग लग जाने से लगभग 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

  • शत्रुघ्न के बयान की भाजपा, जद (यू) ने की आलोचना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और बिहार के पटना साहिब से महागठगंधन के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना के सबंध में दिए गए बयान के बाद राज्य का सियासी पारा गर्म हो गया है। भाजपा और जनता दल - यूनाइटेड (जद-यू) ने सिन्हा के इस बयान की आलोचना की है।

  • श्रीलंका में भीषण गोलीबारी के बाद 15 शव बरामद

कल्मुनाई शहर में

श्रीलंका की सेना और एक सशस्त्र समूह के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद 15 शव बरामद हुए हैं। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Loading...