Hastakshep.com-देश-corona virus india latest news-corona-virus-india-latest-news-corona virus india-corona-virus-india-corona virus latest update-corona-virus-latest-update-Corona virus news in Hindi-corona-virus-news-in-hindi-Corona virus की ताज़ा ख़बर-corona-virus-kii-taajaa-khbr-dementia-dementia-एलर्जी-elrjii-कोरोना वायरस पर अलर्ट-koronaa-vaayrs-pr-alrtt-जीवाणु-jiivaannu

Are antibiotics effective in preventing or treating the Corona virus COVID-19

नई दिल्ली, 05 मार्च 2020: क्या एंटीबायोटिक्स कोरोना वायरस COVID-19 को रोकने या उसका इलाज करने में कारगर हैं?

नहीं। एंटीबायोटिक्स वायरस के खिलाफ काम नहीं करते हैं, वे केवल बैक्टीरिया के संक्रमण पर काम करते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार

“COVID-19 एक वायरस के कारण होता है, इसलिए एंटीबायोटिक्स काम नहीं करते हैं। एंटीबायोटिक्स का उपयोग COVID-19 की रोकथाम या उपचार के साधन के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। वे केवल एक जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए एक चिकित्सक द्वारा निर्देशित के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।"

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के फेफड़ा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित सिन्हा (Dr. Ankit Sinha, Lung and Allergologist) के अनुसार कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और इससे बिना डरे इससे लड़ने की जरूरत है। ऐसे समय में हम सबको अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो कोरोना वायरस से संक्रमित हों या ऐसे लोग जो हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण वाले देशों से यात्रा कर लौटे हों, उनसे दूरी बना कर रखनी चाहिए।

उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा और कहा कि हर आधे घंटे बाद हमें अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए।

Topics - 

corona virus india, corona virus india latest news, corona virus india latest news in hindi, Corona virus की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi, Coronavirus in India Latest News Updates in Hindi, कोरोना वायरस पर अलर्ट, Coronavirus Latest News Updates, corona virus status in india,

Loading...