नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. 500 पन्ने की वाट्सएप चैट लीक (ArnabChatGate) होने के बाद देशद्रोह के आरोंपों से घिरे रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी लगातार तीन दिन से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सुर्खी बने हुए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू का मानना है कि अर्णब गोस्वामी का कुछ नहीं बिगड़ेगा, क्योंकि उसके आका उसके पीछे हैं।
“अर्नब का कुछ न बिगड़ी, काहेकि ओकर आक़ा ओके पीछे बा”
अब जस्टिस काटजू ने अर्णब गोस्वामी के आका का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग किसी एएस और किसी चौकीदार को अर्णब गोस्वामी का आका बताकर चर्चाएं कर रहे हैं।
“अर्नबवा फँसा शिकंजे में
व्हाट्सएप्प के पंजे में”
ट्विटर पर #ArnabChatGate #ArnabGate #ArnabExposedPulwama #BJPArnabBetrayIndia #AntiNationalBJPArnab #AntiNationalArnab #AntinationalArnabBJP हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
अर्नब का कुछ न बिगड़ी, काहेकि ओकर आक़ा ओके पीछे बा
— Markandey Katju (@mkatju) January 18, 2021
script
अर्नबवा फँसा शिकंजे में
व्हाट्सएप्प के पंजे में— Markandey Katju (@mkatju) January 18, 2021