Hastakshep.com-देश-Swami Chinmayanand-swami-chinmayanand-जावेद अली खान-jaaved-alii-khaan-राज्यसभा सदस्य-raajysbhaa-sdsy-समाजवादी पार्टी-smaajvaadii-paarttii-स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी-svaamii-cinmyaannd-kii-girphtaarii-स्वामी चिन्मयानंद-svaamii-cinmyaannd

नई दिल्ली, 19 सितंबर 2019. बलात्कार के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कथित स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी (The arrest of former Union Minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader, accused of rape alleged Swami Chinmayanand ) पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान (Samajwadi Party Rajya Sabha member Javed Ali Khan) ने चुटकी ली है।

जावेद अली ने कहा है कि “बलात्कार का आरोपी यदि संघी हो तो गिरफ़्तारी के लिए पीड़िता को आत्म-दाह की धमकी देना अनिवार्य है।”

कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कथित स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहाँपुर उसके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक "गिरफ्तारी एसआईटी की टीम द्वारा की गई है। गिरफ्तारी से पूर्व चिन्मयानंद के सहयोगियों और समर्थकों ने खासा विरोध भी किया। पहले से हर बाधा से निपटने को तैयार एसआईटी ने मगर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के विरोध को विफल कर दिया।"

फिलहाल एसआईटी आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

बता दें कि चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने आत्मदाह की धमकी दी थी।

Loading...