Hastakshep.com-देश-Allergies-allergies-chest tightness-chest-tightness-cough-cough-Difficulty in breathing-difficulty-in-breathing-tussis-tussis-Yashoda Super Specialty Hospital-yashoda-super-specialty-hospital-एलर्जी-elrjii-खांसी-khaansii-लंग फंक्शन स्क्रीनिंग-lng-phnkshn-skriining-स्पाइरोमीट्री-spaairomiittrii

गाजियाबाद, 27 अप्रैल। अगर आप दिल्ली/एनसीआर में रहते हैं और आपको साँस लेने में कठिनाई (Difficulty in breathing) या घरघराहट, सांस के साथ सीने से सीटी की आवाज आती है, सीने में जकड़ऩ (chest tightness) रहती है, लगातार खांसी (tussis) बनी रहती है, सूखे बलगम के साथ या सूखी खांसी होती है, एलर्जी (Allergies) होती है, खर्राटे आने की तकलीफ है या इनमें से कोई भी लक्षण है तो आप गाजियाबाद के कौशाम्बी में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Specialty Hospital) में आयोजित हो रहे कैंप में दिखा सकते हैं।

हॉस्पिटल के कॉर्पोरेट रिलेशन्स के प्रमुख गौरव पांडेय ने बताया कि ऐसे मरीज या लोग जिन्हें रात और सुबह में सांस लेने में तकलीफ होती है इस कैंप का लाभ अवश्य उठाएं।

उन्होंने बताया कि कैंप रविवार, 28 अप्रैल, 2019 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी 1, यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि बदलते हुए मौसम, धूल भरी आँधियों की वजह से अचानक बढ़ी स्वांस सम्बन्धी बीमारियों की वजह से एक विशाल श्वांस रोग, एलर्जी, खर्राटे, फेफड़ा रोग, दमा रोग जांच एवं परामर्श शिविर लगाया जा रहा है।

यशोदा हॉस्पिटल के प्रधान प्रबंधक डॉ सुनील डागर ने बताया कि कैंप में लंग फंक्शन स्क्रीनिंग (स्पाइरोमीट्री) -प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी एवं वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ के के पांडेय, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित कुमार सिन्हा- वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ ( यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी) द्वारा परामर्श -प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिया जाएगा।

कैंप का रजिस्ट्रेशन शुल्क- 100 रुपये रखा गया उसके अलावा उपरोक्त सभी सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी।

allowfullscreen>","type":"video","providerNameSlug":"youtube","className":"wp-embed-aspect-16-9 wp-has-aspect-ratio"} -->

Loading...