Hastakshep.com-समाचार-Cricket News-cricket-news-Cricket-cricket-Live Score-live-score-Marcus Harris-marcus-harris-Sydney Test-sydney-test-Usman Khawaja-usman-khawaja-उस्मान ख्वाजा-usmaan-khvaajaa-मार्कस हैरिस-maarks-hairis-सिडनी टेस्ट-siddnii-ttestt

#AUSvIND LIVE सिडनी टेस्ट : दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया संकट में

#AUSvIND LIVE Sydney Test: Australia in crisis in second season

From 122/1, Australia have slipped to 198/5, trailing by 424, at tea on Day 3 of the final Test at the SCG.

सिडनी, 5 जनवरी। भारतीय गेंदबाजों ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए मेजबान आस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। चायकाल तक आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं।

भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की थी। इस लिहाज से आस्ट्रेलिया अभी भी मेहमान टीम से 424 रन दूर है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक पीटर हैंड्सकॉम्ब 21 और कप्तान टिम पेन पांच रन बनाकर खड़े हैं।

पहला विकेट गिरा उस्मान ख्वाजा का

Usman Khawaja slams 1st wicket

आस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र का अंत एक विकेट के नुकसान पर 122 रनों के साथ किया। उसने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (27) के रूप में अपना पहला विकेट खोया।

Marcus Harris not able to complete his first century

मेजबान बल्लेबाज दूसरे सत्र में अपनी सफलता जारी नहीं रख सके और विकेट खोते चले गए। इस सीरीज के एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच से पदार्पण करने वाले मार्कस हैरिस अपना पहला शतक पूरा नहीं कर पाए। दूसरे सत्र के तीसरे ओवर में ही रवींद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। जडेजा की बाहर जाती गेंद पर हैरिस कट मारने गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट पर जा लकी। शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैरिस दुर्भाग्यशाली रहे और 120 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे।

जडेजा ने आस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज शॉन मार्श (8) को भी टिकने नहीं दिया और 144

के कुल स्कोर पर उन्हें स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया।

जडेजा के बाद मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया की एक और उम्मीद पर पानी फेर दिया। उन्होंने मार्नस लाबुस्शाने को 152 के कुल स्कोर पर रहाणे के हाथों की कैच कराया।

शमी ने लाबुस्शाने के पैर पर गेंद फेंकी जिसे उन्होंने फिल्क किया और रहाणे ने शॉर्ट स्कावर पर शानदार कैच पकड़ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की संयम भरी पारी का अंत किया।

लाबुस्शाने ने 95 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

34 रनों के भीतर तीन विकेट खोने के बाद मेजबान टीम संकट में आ चुकी थी। वहीं लग रहा था कि दूसरे सत्र का खेल खत्म होते-होते भारतीय गेंदबाज एक-दो विकेट और निकाल लेंगे। ट्रेविस हेड (20) और हैंड्सकॉम्ब ने हालांकि उनके इंतजार को कुछ देर के लिए बढ़ा दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

कुलदीप यादव ने हेड को अपनी ही गेंद पर लपक भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की थी। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज- ख्वाजा और हैरिस अच्छा खेल रहे थे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे। इस बीच गेंदबाजी पर आए कुलदीप की एक गेंद पर ख्वाजा शॉट को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथों में गई। ख्वाजा का विकेट 72 के कुल स्कोर पर गिरा।

हैरिस हालांकि किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे और आराम से खेल रहे थे। उन्होंने 25वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हैरिस और लाबुस्शाने ने पहले सत्र के अंत तक मेजबान टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया।

भारत के लिए जडेजा और कुलदीप दो-दो विकेट ले चुके हैं जबकि शमी को एक सफलता मिली है।

इससे पहले, भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159), रवींद्र जडेजा (81) और मंयक अग्रवाल (77) की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

 

Sydney Test, Live Score, Cricket, Cricket News,