थके हुए चालकों को मिलेगा अब सस्ता और सुरक्षित विश्राम

  • ₹112 में 8 घंटे की सुविधा, 50 लीटर डीज़ल पर फ्री
  • 'अपना घर' से हाईवे दुर्घटनाओं में आएगी गिरावट

मोबाइल ऐप से बुकिंग की सुविधा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्रक चालकों के लिए ‘अपना घर’ सुविधा की घोषणा की, जहां उन्हें ₹112 में विश्राम, शौचालय, भोजन और पार्किंग की सुविधा मिलेगी। हादसों को रोकने और चालकों की सेहत सुधारने की दिशा में अहम कदम।

नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025. देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाले ट्रक और भारी वाहन चालकों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि हाईवे पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण चालकों की थकान और नींद की कमी होती है। इस समस्या के समाधान के रूप में अब 'अपना घर' नामक नई सुविधा शुरू की गई है, जो चालकों को सस्ती दरों पर आराम और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी।

केंद्रीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि राजमार्गों पर अब ‘अपना घर’ सुविधा चालकों के लिए एक बड़ा राहत केंद्र बनकर सामने आई है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा केंद्र में उपलब्ध हैं:

  1. एयर-कंडीशन विश्रामगृह
  2. स्वच्छ शौचालय और स्नान गृह
  3. गरम और ठंडे पानी की व्यवस्था
  4. भोजन और खुद खाना पकाने का स्थान
  5. सुरक्षित पार्किंग
  6. आरामदायक बेड

हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि चालकों को इस सुविधा का लाभ सिर्फ ₹112 (8 घंटे के लिए) में मिलेगा। इतना ही नहीं, यदि चालक अपने ट्रक में 50 लीटर या उससे अधिक डीज़ल भरवाते हैं, तो यह सेवा उन्हें पूरी तरह मुफ्त मिलेगी।

मंत्री ने कहा, “यह पहल न सिर्फ चालकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अहम है, बल्कि इससे हाईवे दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आएगी। नींद और आराम की कमी के कारण होने वाले हादसों को रोकने में यह सुविधा सहायक सिद्ध होगी।”

डिजिटल सुविधा और बुकिंग:

'अपना घर' की बुकिंग अब और भी आसान बना दी गई है। चालक इसे मोबाइल ऐप के जरिए या डायरेक्ट जाकर ऑन-साइट भी बुक कर सकते हैं। यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुरू की जा रही है।