क्या इन्वेस्टमेंट स्कीम का प्रचार रहे हैं पीएम मोदी?
फेक वीडियो अलर्ट: प्रधानमंत्री मोदी किसी इन्वेस्टमेंट स्कीम का प्रचार नहीं कर रहे – PIB फैक्ट चेक

क्या इन्वेस्टमेंट स्कीम का प्रचार रहे हैं पीएम मोदी?
फेक वीडियो अलर्ट: प्रधानमंत्री मोदी किसी इन्वेस्टमेंट स्कीम का प्रचार नहीं कर रहे – PIB फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पीएम मोदी द्वारा निवेश योजना का प्रचार किया जा रहा है। PIB फैक्ट चेक ने इसे फर्जी व डिजिटल रूप से छेड़छाड़ बताया है...
नई दिल्ली, 4 जुलाई, 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी निवेश योजना का प्रचार किया है, जो ₹21,000 के निवेश पर ₹1.25 लाख प्रतिदिन का मुनाफ़ा देने का वादा करती है।
लेकिन क्या यह सच है?
बिलकुल नहीं! यह दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है।
PIB Fact Check ने इस दावे की जांच कर सच्चाई उजागर की है। PIB Fact Check के मुताबिक :
- वीडियो में डिजिटल रूप से छेड़छाड़ (manipulated) की गई है।
- सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं की गई है।
- प्रधानमंत्री मोदी या भारत सरकार का इस तरह के किसी भी निवेश प्लेटफ़ॉर्म से कोई संबंध नहीं है।
ग़लत जानकारी से सतर्क रहें :
यह एक डीपफेक वीडियो है जिसका उद्देश्य लोगों को भ्रमित करना है।
इस तरह के फ़र्ज़ी प्रचार से सावधान रहें और किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले सत्यापन ज़रूर करें।
क्या करें :
✔ किसी भी वित्तीय योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।
✔ PIB Fact Check जैसे विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करें।
✔ ऐसी फर्जी वीडियो या मैसेज को शेयर करने से बचें और दूसरों को भी आगाह करें।
सावधान रहें, सतर्क रहें और सच को फैलाएं!
यदि आपको ऐसा कोई संदेश या वीडियो मिले तो उसे PIB Fact Check को रिपोर्ट करें।