Hastakshep.com-देश-कोलकाता-kolkaataa-दिल्ली-dillii-पेट्रोल डीजल की मार-pettrol-ddiijl-kii-maar-पेट्रोल-pettrol-मुंबई-munbii

नई दिल्ली, 01 सितंबर 2020. पेट्रोल के दाम (price of petrol) में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम (Petrol prices in major metros of the country) में चार से पांच पैसे की वृद्धि हुई है। हालांकि, डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil prices in international market) में फिर तेजी लौटी है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रु और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

Loading...