नई दिल्ली, 27 अक्तूबर 2020. क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सिरदर्द बन गए हैं ? यह बात दावे के साथ नहीं कही जा सकती है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर पुलिस थाने में जानलेवा हमले के विरोध में अब छत्तीसगढ़ के पत्रकार दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का घेराव करेंगे।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के पत्रकार प्रफुल्ल ठाकुर ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक पोस्ट लिखी है, जिसे कमल शुक्ला ने भी शेयर किया है। पढ़ें पूरी पोस्ट -
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ऊपर हो रहे लगातार हमले और प्रताड़ना को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी है। दिल्ली में राहुल गांधी का घेराव किया जाएगा। अब दिल्ली में जाकर बताया जाएगा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पत्रकारों के साथ किस तरह का बर्ताव कर रही है। पत्रकारों को काम नहीं करने दे रही है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। हमले करवाये जा रहे हैं। फर्जी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। ट्रांसफर कराकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इनके नेता #Rahul_gandhi फ्री प्रेस की बात करते हैं और ये अहंकार में डूबे लोग 'प्रेस फ्री छत्तीसगढ़' करने पर तुले हुए हैं।
#पत्रकार_विरोधी_छत्तीसगढ़_सरकार”