Hastakshep.com-देश-बिग बॉस-big-bons

Condolences pour in after actor Sidharth Shukla's death at age 40

Friends and colleagues of actor and Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla mourned his passing on Thursday, following a heart attack. Shukla died aged 40 at Mumbai's Cooper Hospital due to a heart attack, Media reports.

मुंबई, 02 सितंबर 2021 (न्यूज हेल्पलाइन). टीवी जगत से एक बुरी खबर आ रही है, जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया है। 40 वर्षीय अभिनेता का यूं दुनिया से अलविदा कह जाना वाकई दुख की बात है। 

अभिनेता के निधन की पुष्टि कूपर अस्पताल के एक अधिकारी ने की है। शुक्ला को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

 सिद्धार्थ शुक्ला का कैरियर | Siddharth Shukla career

प्रसिद्ध टीवी शो बालिका वधु से सिद्धार्थ ने अपने करियर में प्रसिद्धि पाई थी। सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ ने रात में दवाई खाकर सोए थे और बाद में वह सुबह नहीं उठे।

Calibri,sans-serif;"> बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। कई टीवी के चर्चित लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वह हाल ही में शहनाज गिल के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जाने पहचाने से अजनबी', 'सीआईडी', 'बालिका वधू' और 'लव यू जिंदगी' जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में भी काम किया था।

 सिद्धार्थ शुक्ला ने 'हंप्टी शर्मा की दुलहनिया' फिल्म में सह अभिनेता के तौर भी काम किया था।

Loading...