मुंबई, 02 सितंबर 2021 (न्यूज हेल्पलाइन). टीवी जगत से एक बुरी खबर आ रही है, जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया है। 40 वर्षीय अभिनेता का यूं दुनिया से अलविदा कह जाना वाकई दुख की बात है।
अभिनेता के निधन की पुष्टि कूपर अस्पताल के एक अधिकारी ने की है। शुक्ला को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
प्रसिद्ध टीवी शो बालिका वधु से सिद्धार्थ ने अपने करियर में प्रसिद्धि पाई थी। सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ ने रात में दवाई खाकर सोए थे और बाद में वह सुबह नहीं उठे।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जाने पहचाने से अजनबी', 'सीआईडी', 'बालिका वधू' और 'लव यू जिंदगी' जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में भी काम किया था।
सिद्धार्थ शुक्ला ने 'हंप्टी शर्मा की दुलहनिया' फिल्म में सह अभिनेता के तौर भी काम किया था।