चंडीगढ़ 02 मार्च 2020. कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को नसीहत दी है कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसने के बजाय अपनी पुत्रवधु हरसिमरत कौर से केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाएं।
कांग्रेस नेताओं और पंजाब के तीन कैबिनेट मंत्रियों सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और भारत भूषण आशु ने एक बयान में कहा कि सीनियर बादल ने बठिंडा में पार्टी की रैली के दौरान देश में अल्पसंख्यकों के लिए डर, असुरक्षा और अनिश्चितता का माहौल होने की बात की थी लेकिन इस मामले में शिअद की भी उतनी ही जिम्मेवारी है जितनी भारतीय जनता पार्टी की।
मंत्रियों के बयान के अनुसार केंद्र सरकार में शामिल शिअद ने पहले सीएए के मुद्दे पर संसद में वोट डाला और उसके बाद दिल्ली में अल्पसंख्यकों पर हुए दमन पर कोई बयान नहीं दिया या निंदा नहीं की।
मंत्रियों ने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री सचमुच इस मामले को लेकर गंभीर हैं और अल्पसंख्यकों के प्रति चिंतित हैं तो वह पहले हरसिमरत कौर से इस्तीफा दिलवाएं।