नई दिल्ली, 24 जून। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary) ने आज लोकसभा में सवाल (Question in the Lok Sabha) किया कि यदि कांग्रेस एक 'भ्रष्ट' पार्टी है, तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अब तक जेल क्यों नहीं हुई। वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Thanks for the President's address) पर बोल रहे थे।
इससे पहले मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के कथित कुशासन पर प्रकाश डाला और संप्रग के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों का जिक्र किया।
सारंगी की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने पूछा कि क्या मोदी सरकार इन घोटालों में किसी को गिरफ्तार कर पाई है।
चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस नेताओं को चोर बताकर सत्ता पर काबिज हुई, लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी संसद में बैठे हैं।
उन्होंने पूछा,
"क्या आपकी सरकार सोनिया जी और राहुल जी को जेल भेजने में कामयाब हो पाई है।"
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान विक्रेता हैं। उन्होंने कहा,
"वह अपने उत्पाद को बेचने में सक्षम रहे, जबकि कांग्रेस ऐसा करने में विफल रही।"
उन्होंने कहा कि बांधों के निर्माण, कंप्यूटर लाने और अपने कार्यकाल के दौरान अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों और मिसाइलों को विकसित करने के बावजूद कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को जनता के साथ साझा नहीं कर पाई।