Hastakshep.com-देश-Captain Satish Sharma-captain-satish-sharma-Priyanka Gandhi Vadra-priyanka-gandhi-vadra-Priyanka Gandhi-priyanka-gandhi-उत्तर प्रदेश-uttr-prdesh-कैप्टन सतीश शर्मा-kaipttn-stiish-shrmaa-कांग्रेस-kaangres-किसान पंचायत-kisaan-pncaayt-चाय-caay-प्रियंका गांधी वाड्रा-priynkaa-gaandhii-vaaddraa-प्रियंका गांधी-priynkaa-gaandhii-मथुरा-mthuraa

Congress's Kisan Panchayat in Mathura on 23rd, Priyanka Gandhi will be present

नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. कल यानी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मथुरा में होने वाली कांग्रेस की किसान पंचायत स्थगित कर दी गई है, यह अब आगामी 23 फरवरी को आयोजित होगी।

इस किसान पंचायत  में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करना था, लेकिन वह कल यानी 19 फरवरी को दिल्ली में लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्ति धाम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगी।

जानिए कौन थे कैप्टन सतीश शर्मा | Know who was Captain Satish Sharma

कैप्टन सतीश शर्मा का गांधी परिवार से गहरा और आत्मीय लगाव था एवं हर सुख-दुख में वे अंतिम समय तक चट्टान बनकर  एक सच्चे मित्र की तरह गांधी परिवार के साथ खड़े रहे। उन्हें स्वर्गीय राजीव गांधी राजनीति में लाए थे।

श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्होंने व उनके परिवार ने एक सच्चा मित्र को दिया है।




Loading...