नई दिल्ली, 13 नवंबर 2020. अमेरिका में नए आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोनावायरस से अब तक 9 लाख से भी अधिक बच्चे संक्रमित हो गए हैं।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स- The American Academy of Pediatrics (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को प्रकाशित आंकड़ों (National Trends of Cases of COVID-19 in Children Based on US State Health Department Data) में कहा गया है कि 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक कुल 73,883 नए बच्चे पॉजिटिव पाए गए।
कुल मिलाकर अमेरिका में 927,518 बच्चे कोरोनावयरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।
देश में कुल कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10,535,828 हो गई है, वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 242,654 हो गई है।