Hastakshep.com-देश-Citizenship Amendment Act-citizenship-amendment-act-Jamia Millia Islamia University-jamia-millia-islamia-university-नागरिकता संशोधन अधिनियम-naagriktaa-snshodhn-adhiniym

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दिल्ली पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज

A case has been registered in the National Human Rights Commission (NHRC) against the alleged violence of Delhi Police at Jamia Millia Islamia University.

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर 2019 । जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दिल्ली पुलिस की कथित हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता सौरभ दास ने आरोप लगाया कि

"15 दिसंबर की रात पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) की अगुआई में दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रों पर बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया।"

शिकायत में पुलिस पर इमारत में तोड़फोड़ करने, वकीलों को छात्रों से मिलने से रोकने और नाबालिगों को हिरासत में लेने का भी आरोप लगाया गया है।

शिकायतकर्ता ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के हिजाब को जबरदस्ती हटवाकर उनका उत्पीड़न किया।

शिकायतकर्ता ने इसके बाद 'यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिसकर्मियों के जबरन घुसने' के मुद्दे पर जोर दिया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया,

"माननीय आयोग से इस मामले की गंभीरता और प्रदर्शनकारियों के जीवन तथा स्वतंत्रता के अधिकार को देखते हुए इसे जल्द से जल्द देखने का आग्रह है।"

Demonstration in protest against Citizenship Amendment Act (CAA)

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में चल रहा प्रदर्शन रविवार को उस समय हिंसक हो गया, जब कथित तौर बसों में आग लगा दी गई और सार्वजनिक संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद पुलिस-छात्रों के बीच हिंसा बढ़ती चली गई।

Loading...