Hastakshep.com-आपकी नज़र-Home quarantine-home-quarantine-Institutional quarantine-institutional-quarantine-उत्तराखण्ड में कोरोना-uttraakhnndd-men-koronaa-संस्थागत संगरोध-snsthaagt-sngrodh-होम क्वारंटाइन-hom-kvaarnttaain

Did not wear masks! Give five thousand! Will the government fill the treasure by robbing the public!

उत्तराखण्ड में बहुत तेज़ी से कोरोना फैल रहा है। दिल्ली और दूसरे प्रभावित इलाकों से आ रहे लोगों की जांच की सिर्फ खानापूरी हो रही है।

The government has made sure of the corona blast in the villages.

संस्थागत संगरोध (Institutional quarantine) के बजाय उन्हें घर भेजा जा रहा है होम क्वारंटाइन (Home quarantine) के नाम। ऐसे लोग घर में हैं और उनके परिजन परिचित खुल्ला घूम रहे हैं। जिनपर नियंत्रण न प्रधान कर सकता है न गांव। इनकी जांच,निगरानी की कोई व्यवस्था न करके सरकार ने गांवों में कोरोना महाविस्फोट का पक्का इंतजाम कर दिया है।

मास्क पहनने से ही कोरोना से बचाव होगा?

रोज़ी रोटी गई और अब जान भी जाएगी।

मास्क नहीं पहना ! दीजिए पांच हजार ! जनता को लूट कर ही खजाना भरोगे क्या सरकार !

पलाश विश्वास