Hastakshep.com-देश-कोरोना वायरस-koronaa-vaayrs-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल-yshodaa-supr-speshlittii-honspittl-संक्रमण-snkrmnn

Don't play Holi this time in view of Corona virus infection: Dr. PN Arora

The risk of infection with the corona virus by hugging or shaking hands is greatly increased.

गाजियाबाद, 05 मार्च 2020. यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Specialty Hospital) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीएन अरोड़ा ने इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण (increasing Corona virus infection) की वजह से होली ना खेलने का निर्णय लिया है।

डॉक्टर अरोड़ा बताते हैं कि ऐसा उन्होंने इस वजह से किया है क्योंकि होली भाईचारे का त्योहार (holi festival india 2020,) है और उसमें सब एक दूसरे को गले मिलकर के होली की बधाई देते हैं और ऐसे में गले मिलने से या हाथ मिलाने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक डॉ सुनील डागर ने बताया कि डॉक्टर अरोड़ा के साथ-साथ यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के डॉक्टरों एवं स्टाफ ने भी होली (holi festival delhi 2020) ना मनाने का निर्णय लिया है, जिनमें अस्पताल के डायरेक्टर क्लिनिकल सर्विसेज डॉक्टर राहुल शुक्ला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल, डायरेक्टर पेशेंट केयर सर्विसेज श्रीमती राधा राणा,  मुख्य प्रबंधक डॉक्टर विक्रम ग्रोवर, मुख्य  वित्त अधिकारी  मनीष शर्मा, मार्केटिंग हेड गौरव पांडे, डॉ. विकास, राहुल साहनी, संदीप झा, नेहा एवं अस्पताल के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं।

सभी ने कहा वे एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश एवं फोन कर होली की शुभकामनाएं देंगे।

डॉक्टर अरोड़ा कहते हैं कि होली हमारे लिए एक बहुत ही शुभ एवं महत्वपूर्ण त्यौहार है किंतु देश पर संकट की इस घड़ी में हमें बुद्धिमत्ता से काम लेना चाहिए और इस निर्णय को जनहित में देखा जाना चाहिए।

Loading...