Hastakshep.com-आपकी नज़र-Corona period-corona-period-Ethnic atrocities-ethnic-atrocities-कोरोना और लॉकडाउन-koronaa-aur-lonkddaaun-कोरोना काल-koronaa-kaal-जातीय अत्याचार-jaatiiy-atyaacaar

कोरोना और लॉकडाउन

ऐ कोरोना तूने क्या किया

एक ही पल में अचानक

बदली दी तूने दुनिया

तेरे ही कारण देश-व्यापी लॉकडाउन हुआ

तेरे ही कारण अर्थ-व्यवस्था घुटनों पर आई

तेरे ही कारण लाखों मजदूरों ने किया पलायन

तेरे ही कारण महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा

तेरे ही कारण गरीब किसानों ने खुदखुशी की.....!

तेरे ही कारण खुली विकास की पोल

तेरे की कारण मंदिर-मस्जिद से

लेकर देवालयों पर लगा ताला

ऐ कोरोना तूने क्या किया

एक ही पल में अचानक

बदल दी तूने दुनिया....!!

तेरे ही कारण बंद हुए बाजार

तेरे ही कारण बंद हुए रोजगार

तेरे ही कारण बंद हुए व्यापार

तेरे ही कारण बंद हुई सीमाएं

तेरे ही कारण बंद हुए उत्पाद

ऐ कोरोना तूने क्या किया

एक ही पल में अचानक

बदली दी तूने दुनिया....

तेरे ही कारण छिन गया

दुध मुंहे बच्चों के सर से माँ-बाप का साया

तेरे ही कारण छिन गया

न जाने कितनी माँ-बहनों के माँगों के सिन्दूर

तेरे ही कारण छिन गया

ग्रामीणों के रोजगार....!!!

लेकिन इस कोरोना काल में बंद नहीं हुआ

जातीय अत्याचार......जातीय अत्याचार.....

लोकतांत्रिक जनांदोलनों पर दमन और शोषण की है भरमार!

सब व्याकुल हैं इस कोरोना से कब तक मिलेगी छुटकार!!

-आकांक्षा कुरील,

बी.एड., महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र)

4 जुलाई 2020 को लिखी गई कविता

Loading...