मुंबई, 30 नवंबर। फेसबुक भारत में वीडियो निर्माताओं के लिए नया मौद्रिक टूल लाया जिसमें विज्ञापन ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके तहत वीडियो निर्माता अपने वीडियो में छोटे-छोटे विज्ञापन जोड़ कर कमाई कर सकते हैं। फेसबुक ने यहां अपने 'निर्माता डे' कार्यक्रम में कहा कि विज्ञापन ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है।
विज्ञापन ब्रेक (Ad break) के लिए वीडियो कम से कम तीन मिनट लंबा होना चाहिए। निर्माता विशिष्ट वीडियोज के लिए अपने निजी प्लेसमेंट्स या 'टर्न ऑफ एड ब्रेक' का विकल्प चुन सकते हैं।
फेसबुक में 'प्रोडक्ट फॉर वीडियो' के प्रमुख परेश राजवत ने कहा, "भारतीय डिजिटल उद्योग में उपभोक्ताओं के व्यवहार में अभी सबसे बड़ा ट्रेंड वीडियो की तेजी से बढ़ती स्वीकार्यता है। हम अपने प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं के वीडियो देख रहे हैं और फेसबुक पर वीडियो आज लोगों के बीच इंगेजमेंट ग्रोथ का सबसे बड़ा कारक बन गया है।"
राजवत ने कहा, "सामुदायिक कंटेंट के अलावा, लोग जहां अपने अनुभव शेयर करते हैं, फेसबुक एक प्लेटफॉर्म है जहां पेशेवर कंटेंट निर्माता यहां दर्शकों की तलाश में और कमाई करने आते हैं।"
कार्यक्रम में फेसबुक ने 'ब्रांड कोलेब्स मैनेजर' भी लांच किया। यह एक ऐसा टूल है जो फेसबुक पर ब्रांडेड कंटेंट अवसरों के लिए ब्रांड्स निर्माता तलाशने में मदद करता है।
'ब्रांड कोलेब्स मैनेजर' के साथ निर्माता जल्दी से अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं जिससे ब्रांड उनके बारे में और ज्यादा
फेसबुक ने कहा कि भारत में यह 2019 में आएगा।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
Video on Facebook, advertisement between video, video maker, Facebook Ad break, Facebook creators Ad, Facebook creators Ad in Hindi,