नई दिल्ली, 30 मार्च 2021. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
फारूक अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज ट्वीट कर ये जानकारी दी।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वो और उनके परिवार के सदस्य खुद को अलग-थलग करेंगे और कोविड का टेस्ट करवाएंगे।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया,
"मेरे पिता कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इस बीमारी के कुछ लक्षण भी हैं। मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अलग-थलग हो जाऊंगा, जब तक कि हम खुद का टेस्ट नहीं करवा लेते। जो भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वो सभी जरूरी सावधानी बरतें।"
इस महीने की शुरूआत में, फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वैक्सीन का पहला डोज लिया था।