नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ग्लोबल मार्केटिंगके बीच सवाल आया है कि योग करने से रोग नहीं होता तो बाबा रामदेव इतनी दवाइयां क्यों बेचते हैं?
यह सवाल किया है गुजरात के चर्चित पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने।
हार्दिक पटेल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा -
“एक बच्चे ने प्रश्न पूछा
मेरी तो बोलती बंद हो गई
अगर योग करने से रोग नहीं होता
तो फ़िर बाबा रामदेव पतंजली
की इतनी दवाइयां क्युं बेचते हैं.??”
एक अन्य ट्वीट में हार्दिक ने भाजपा-मोदी और अमितशाह पर कटाक्ष किया –
“पिछले 6 महीने में भाजपा के प्रधानमंत्री 14 बार और भाजपा के अध्यक्ष 32 बार गुजरात के प्रवास में आए हैं। फिर भी कहते हैं कि 150 सीट आएँगी!!!”
एक बच्चे ने प्रश्न पूछा
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 21, 2017
मेरी तो बोलती बंद हो गई
अगर योग करने से रोग नही होता
तो फ़िर बाबा रामदेव पतंजली
की इतनी दवाइया क्युं बेचते है.??
पिछले ६ महीने में भाजप के प्रधानमंत्री १४ बार और भाजप के अध्यक्ष ३२ बार गुजरात के प्रवास में आए हैं। फिर भी कहते है की १५० सीट आएँगी!!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 20, 2017