Hastakshep.com-देश-east China's Jiangsu-east-chinas-jiangsu-Siyang County-siyang-county-देखे वीडियो-dekhe-viiddiyo-मर्मस्पर्शी-mrmsprshii

Heartwarming! Touching: This can't happen in India! Watch video

नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2020. चीन की समाचार एजेंसी China Xinhua News ने दिल को छू लेने वाला एक वीडियो ट्वीट किया है, ऐसा कम से कम संस्कारी भारत में संभव नहीं है, क्योंकि हमारा उच्च मध्य वर्ग संस्कारों को त्याग चुका है।

सिन्हुआ ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब पूर्वी चीन के जिआंगसु के सियांग काउंटी में एक युवती एक बुजुर्ग को सड़क पार करने में मदद कर रही होता है तब सभी कारें रुक जाती हैं और इंतजार करती हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी कारें पूरे एक मिनट तक रुककर बुजुर्ग के सड़क पार करने का इंतजार करते हुए रुक जाती हैं।

Tags: