नई दिल्ली, 22 सितंबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कण्डेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने कहा है कि हावडी मोदी सिर्फ एक नौटंकी है (Howdy Modi is just a gimmick)।
यह खबर लिखे जाने से दो घंटे पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर लिखा कि “एक व्यक्ति ने ह्यूस्टन, टेक्सास से fb पर मुझे मैसेज किया कि हॉबी मोदी के विरोध में कई लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए हैं।
मैं कैलिफोर्निया में हूं और इसे टीवी पर देखूंगा। मेरे दिमाग में हावडी मोदी सिर्फ एक नौटंकी है।“
उन्होंने लिखा,
प्रत्येक राजनीतिक प्रणाली या राजनीतिक गतिविधि का केवल एक और परीक्षण है: क्या यह जनता के जीवन स्तर को बढ़ाता है, क्या यह उन्हें बेहतर और सभ्य जीवन देता है? मैं यह नहीं देख पा रहा कि इस घटना का भारत में व्याप्त भयानक परिस्थितियों - बड़े पैमाने पर गरीबी, रिकॉर्ड बेरोजगारी, बाल कुपोषण, किसानों की आत्महत्या, लगभग 80% से अधिक लोगों के लिए उचित स्वास्थ्य सेवा और अच्छी शिक्षा का अभाव, अल्पसंख्यकों और दलितों के साथ भेदभाव आदि पर क्या प्रभाव पड़ेगा?