Hastakshep.com-आपकी नज़र-तीनों नए कृषि कानूनों का विश्लेषण-tiinon-ne-krssi-kaanuunon-kaa-vishlessnn-नए कृषि कानून-ne-krssi-kaanuun-सत्यपाल मलिक-stypaal-mlik

क्या मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा दी गई चेतावनी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए जिम्मेदार है?

Is the stern warning given by Meghlaya Governor Satya Pal Malik responsible for the withdrawal of three farm laws?

क्या मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा दी गई चेतावनी (Warning given by Meghalaya Governor Satya Pal Malik) तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए जिम्मेदार है?

दिनांक 8 नवंबर को 'इंडियन एक्सप्रेस' के दिल्ली संस्करण के पृष्ठ 12 पर प्रकाशित भाषण में मलिक ने कहा था "परसों दो जनरलों ने बताया था कि किसानों का आंदोलन सेना को प्रभावित कर रहा है. कुछ भी हो सकता है".

उन्होंने आगे कहा "आज आप तख्त पर हो और घमंड में सब कुछ कर रहे हो. आप नहीं जानते परिणाम क्या होगा".

अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि "मैं बहुत गुस्से में हूं। मैं प्रधानमंत्री से मिला था. मैंने उनसे कहा था कि आप परिस्थिति नहीं समझ रहे हैं. इन सिक्खों को कोई नहीं हरा सकता. इन जाटों को भी कोई नहीं हरा सकता. क्या आप इन्हें खाली हाथ घर भेज सकते हैं? आपको अंततः इनकी मांग माननी पड़ेगी। देश में इतना बड़ा आंदोलन कभी नहीं हुआ".

- एल. एस. हरदेनिया

Loading...