Hastakshep.com-समाचार-Abu Bakr al-Baghdadi-abu-bakr-al-baghdadi-ISIS-isis-Islamic State-islamic-state-Notorious terrorist organization-notorious-terrorist-organization-आतंकवादी संगठन-aatnkvaadii-sngtthn-इस्लामिक स्टेट-islaamik-sttett

फिर मारा गया इस्लामिक स्टेट सरगना बगदादी

नई दिल्ली, 27 अक्तूबर 2019. कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Notorious terrorist organization Islamic State) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के एक बार फिर आत्मघाती विस्फोट में मारे जाने की सूचना है।

ISIS leader Abu Bakr al-Baghdadi IS DEAD! — KILLED IN US RAID

एक विदेशी समाचार वेबसाइट के मुताबिक बगदादी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान मारा गया। वेबसाइट के मुताबिक उसे सूचना मिली है कि बगदादी ने अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा,

“अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।”

उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ह्वाइट हाउस’ ने घोषणा की कि श्री ट्रंप आज शाम साढ़े छह बजे एक महत्वपूर्ण बयान देंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आयी हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है।