Hastakshep.com-समाचार-Angelo Borelli-angelo-borelli-Civil Protection Department-civil-protection-department-Corona virus COVID19-corona-virus-covid19-Corona virus epidemic-corona-virus-epidemic-corona virus latest update-corona-virus-latest-update-Corona virus की ताज़ा ख़बर-corona-virus-kii-taajaa-khbr-Head of the Civil Protection Department-head-of-the-civil-protection-department-कोरोना वायरस महामारी-koronaa-vaayrs-mhaamaarii

Italy is fully locked down

The coronavirus epidemic continued to spread in locked-down Italy on Sunday with total cumulative number of infected cases reaching 59,138 and deaths reaching 5,476, according to the latest data released by the Civil Protection Department. #Coronavirus

नई दिल्ली, 23 मार्च 2020. कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के चलते इटली को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है, लेकिन फिर भी यहां कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

In Italy, 59,138 cases of coronavirus infection were confirmed until Sunday

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के नवीनतम जारी आंकड़ों के अनुसार, इटली में रविवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के 59,138 मामलों की पुष्टि हुई और इस वैश्विक महामारी के चलते यहां 5,746 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली (Angelo Borelli, Head of the Civil Protection Department) के हवाले से कहा कि उत्तरी इटली में 21 फरवरी को पहली बार महामारी फैलने के बाद से वर्तमान में अभी तक 46,638 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि कोविड-19 संक्रमण के चलते 5,746 मौतें हुई हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमित 23,789 लोग अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। 19,846 लोग अस्पताल में, जबकि 3,009 लोग आईसीयू में भर्ती हैं।

कोरोनावायरस इमरजेंसी के नेशनल कमिश्नर इंचार्ज एंजेलो ने आगे कहा कि अभी तक कुल 7,024 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने सिविल प्रोटेक्शन स्टाफ के 12 सदस्यों के भी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।

 

2020

Loading...